Sunday, September 21, 2025

संस्कारयुक्त शिक्षा के लिए कार्य कर रही है विद्या भारती : डॉ. सौरभ मालवीय









रामनगर, अम्बेडकर नगर। 
जय बजरंग इंटरमीडिएट कॉलेज मे  एक दिवसीय प्रचार प्रमुख कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशला मे अवध प्रान्त के 12 जनपदों के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के संकुल व जिला प्रचार प्रमुख सम्मिलित हुए। कार्यशाला का प्रारम्भ माँ शारदा के चित्र के समक्ष क्षेत्रीय मंत्री विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र डॉ. सौरभ मालवीय, क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख डॉ. योगेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया। उद्घाटन सत्र में अतिथि परिचय एवं स्वागत आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने किया। 
 कार्यशाला में उपस्थित प्रचार प्रमुखों के मध्य अपने विचार साझा करते हुए क्षेत्रीय मंत्री विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र एवं विभागाध्यक्ष  पत्रकारिता विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय डॉ. सौरभ मालवीय ने कहां कि हम विश्व के सबसे बड़े अशासकीय संगठन के घटक है, जो भारतीय ज्ञान परंपरा के आलोक में भारत, भारतीयता, राष्ट्र प्रेम के साथ-साथ आध्यात्मिकता के भाव को शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित करने के लिए विद्या भारती के विद्यालय निरंतर क्रियाशील है। श्री मालवीय ने कहा कि यह वर्ष हमारे मातृ संगठन का शताब्दी वर्ष है जिसमें हम विभिन्न गतिविधियों, कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के अधिकाधिक जनों से  संपर्क  कर अपने कार्यों, योजनाओं, गतिविधियों को पहुंचाने हेतु सतत संपर्क अभियान चलाएंगे। सप्त शक्ति संगम के माध्यम से हम एक विशेष अभियान चलाने जा रहे हैं जो 5 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 5 फरवरी 2026 तक चलेगा जिसमें हमारा लक्ष्य है कि देश के 75 लाख मातृ शक्तियों से संपर्क कर उनके बीच कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के माध्यम से उन्हें  अपने से जोड़ने का प्रयास करेंगे। हमारे पूर्व छात्र लाखों की संख्या में देश -विदेश में समाज के नवनिर्माण में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। हम समाज को कुटुंब प्रबोधन के माध्यम से भी जोड़ने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।
इस अवसर पर डॉ. योगेंद्र सिंह, प्रान्त प्रचार प्रमुख, सुनील सिंह, अरुणेश कुमार, वीरेंद्र वर्मा, सहित अन्य उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ:

भारत की राष्‍ट्रीयता हिंदुत्‍व है