Tuesday, July 8, 2025

संस्कार युक्त शिक्षा ही विद्या भारती का लक्ष्य : डॉ. सौरभ मालवीय

  












बलिया।
 नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर, बलिया में क्षेत्रीय मंत्री - विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र का एकदिवसीय प्रवास विद्यालय में संपन्न हुआ। 
इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री जी ने विद्यालय के प्रार्थना सभा में दीप  प्रज्ज्वलन करके भैयाओं से संवाद किया। उन्होने कहा कि विद्या भारती संस्कार युक्त वातावरण के साथ आधुनिक विद्या से जोड़कर भैयाओं को समाज और राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित कर रहा है। विद्यालय छात्रों को न केवल शैक्षिक ज्ञान प्रदान कर रहा है, बल्कि उन्हें समाज और राष्ट्र के प्रति भी जागरूक कर रहा है।
*मातृ भारती का गठन*
इसके पश्चात, मातृ भारती का गठन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि ने मातृ भारती पर प्रकाश डाला। मातृ भारती का उद्देश्य माताओं को जागरूक करना और उन्हें समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करना है।
*छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह*
इसके उपरांत, छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री भैया ने गोपनीयता की शपथ ली। यह समारोह छात्रों को नेतृत्व कौशल और जिम्मेदारी की भावना को विकसित करने में मदद करता है।
*आचार्य और आचार्या बहनों के साथ बैठक*
तत्पश्चात, नागाजी जी संकुल के समस्त विद्यालयों के आचार्य एवं आचार्या बहनों के साथ बैठक हुआ, जिसमें माननीय क्षेत्रीय मंत्री जी द्वारा आचार्य की बढ़ती भूमिका पर समाज में सामंजस बनाने पर प्रकाश डाला गया। इस बैठक में आचार्यों को अपने छात्रों को समाज और राष्ट्र के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
*प्रबंध समिति और प्रधानाचार्य के साथ बैठक*
इसके उपरांत, प्रबंध समिति और प्रधानाचार्य के साथ बैठक हुआ, जिसमें विद्यालय के प्रबंधन और विद्यालय के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की गई।
*कर्मचारी भैयाओं को वेश वितरण*
इसके बाद क्षेत्रीय मंत्री जी द्वारा कर्मचारी भैयाओं को वेश वितरण किया गया, जो विद्यालय के कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।
*माननीय मंत्री जी का देव दर्शन यात्रा*
 माननीय मंत्री जी धर्म नगरी बलिया में महर्षि भृगु जी , बाबा बालेश्वर नाथ एवं श्री कामेश्वर धाम कारों के दर्शन करने के लिए प्रस्थान किया। यह यात्रा माननीय मंत्री जी के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और आध्यात्मिक अनुभव रहा ।
इस प्रकार, नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर, बलिया में आज का दिन एक विशेष और अद्वितीय दिन रहा, जिसमें विद्यालय के छात्रों, आचार्यों, और कर्मचारियों ने भाग लिया और माननीय मंत्री जी के साथ बातचीत की। 
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के माननीय अध्यक्ष श्रीमान रामकुमार तिवारी जी , प्रबंधक श्रीमान संजय कुमार कश्यप जी, गोरक्ष प्रांत के प्रदेश निरीक्षक श्रीमान राम सिंह जी एवं बलिया संभाग के संभाग निरीक्षक  श्रीमान कन्हैया चौबे जी , नागाजी,  जीराबस्ती के प्रधानाचार्य श्रीमान प्रेम शरण मिश्रा जी , नागाजी भृगुआश्रम के प्रधानाचार्य रमेश सिंह जी, नागाजी-भोजपुर के प्रधानाचार्य  श्रीमान अखंड प्रताप सिंह जी उपस्थित रहे..
समस्त कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान शैलेंद्र त्रिपाठी जी द्वारा माननीय क्षेत्रीय मंत्री जी का आभार व्यक्त किया कि जिन्होंने अपना अमूल्य समय निकालकर विद्यालय के अवलोकन हेतु पधारे।

0 टिप्पणियाँ:

भारत की राष्‍ट्रीयता हिंदुत्‍व है