लखनऊ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग में दिनांक 1 नवम्बर 2025 को हर शनिवार के दिन होने वाले शनिवार संवाद कार्यक्रम के तहत एक संवादात्मक सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दूरदर्शन के प्रसिद्ध टीवी एंकर श्री संतोष चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
श्री चौधरी ने विद्यार्थियों से अपने पत्रकारिता अनुभव साझा करते हुए मीडिया की विश्वसनीयता, नैतिकता और प्रश्न पूछने की प्रवृत्ति को बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में नैतिकता और विश्वसनीयता का बहुत महत्व है और पत्रकारों को हमेशा सच की खोज में रहना चाहिए।
विभागाध्यक्ष डॉ. सौरभ मालवीय ने श्री चौधरी का स्वागत पुस्तक और शॉल भेंट कर किया। विभाग के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर संवाद में सक्रिय सहभागिता की। इस दौरान डॉ कृतिका अग्रवाल, डॉ नीलू शर्मा भी उपस्थित रहीं ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. सौरभ मालवीय ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने समाचार प्रस्तुति और सार्वजनिक प्रसारण माध्यमों की बदलती भूमिका पर चर्चा की। मुख्य रूप से बदलते समय में पत्रकारिता पर चर्चा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पत्रकारिता में उपयोग, फेंक न्यूज़ से बचने का तरीका, डिजिटल चैनल की भूमिका, एंकर बनने का तरीका, पत्रकारिता में नैतिकता, इत्यादि पर चर्चा हुई।
इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने श्री चौधरी के अनुभव और ज्ञान से बहुत कुछ सीखा और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।




0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment