लखनऊ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित शनिवार संवाद कार्यक्रम में "Navigating the Challenges of AI in Journalism: The ChatGPT Blunder in the Newsroom" विषय पर चर्चा हुई। मुख्य वक्ता द टाइम्स ऑफ इंडिया, लखनऊ की प्रिंसिपल करेसपॉन्डेंट सुश्री मोहिता तिवारी ने एआई के पत्रकारिता में उपयोग, अवसरों और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. सौरभ मालवीय ने की। सुश्री तिवारी ने बताया कि एआई, जैसे चैट-जीपीटी समाचार संकलन, तथ्य-जाँच और कंटेंट निर्माण में सहायक है, लेकिन फेक न्यूज और नैतिकता की चुनौतियाँ भी लाता है। उन्होंने इंटर्नशिप के महत्व, पत्रकारिता में विशिष्टता, और खोजी, खेल, डिजिटल जैसे विभिन्न प्रकार की पत्रकारिता पर चर्चा की। उन्होंने सत्य, निष्पक्षता और पारदर्शिता जैसे नैतिक सिद्धांतों पर जोर दिया। डॉ. कृतिका अग्रवाल, डॉ. नीलू शर्मा सहित अन्य की उपस्थिति में छात्रों ने एआई और पत्रकारिता में करियर पर सवाल पूछे, जिससे कार्यक्रम जीवंत रहा।
टीवी पर लाइव
-
योगी आदित्यनाथ जी बिहार विधानसभा चुनाव में लगभग 24 जनसभा करने वाले है. कहते
है कि बिहार और उत्तर प्रदेश में दाल - रोटी का रिश्ता है. चुनाव प्रचार में
...
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment