युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं स्वामी विवेकानन्द
-
*डॉ. सौरभ मालवीय *स्वामी विवेकानन्द ने भारतीय दर्शन से विश्व को परिचित
करवाया। वह ज्ञान का अथाह भंडार थे। उनकी शिक्षाएं अनमोल हैं, तभी तो वह आज भी
विश्...
skip to main |
skip to sidebar
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 जनवरी 2026 को जनपद प्रयागराज में आहूत एक बैठक में माघ मेला-2026 के आगामी स्नान पर्वों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने माघ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को पूरी तत्परता व लगन के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 14 से 18 जनवरी के बीच कम समय में दो महत्वपूर्ण स्नान पर्वों को सकुशल सम्पन्न कराना एक बड़ी चुनौती है। इसके लिए अभी से सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी व तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए स्नान पर्वों को सकुशल सम्पन्न करायें। उन्होंने पौष पूर्णिमा स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए माघ मेले के आयोजन से जुड़े अधिकारियों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि मेले में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर रहे। श्रद्धालुओं के स्नान के लिए घाटों के स्नान क्षेत्र व सर्कुलेटिंग एरिया को और बढ़ाया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु एक साथ स्नान कर सकें तथा उन्हें स्नान करने में कोई समस्या न हो। मुख्य स्नान पर्वों पर संगम नोज पर अत्यधिक दबाव रहेगा, जिसके दृष्टिगत पहले से ही सभी आवश्यक प्रबन्ध कर लिए जाएं। कोई भी श्रद्धालु कपड़े, प्लास्टिक थैली अथवा पूजा सामग्री गंगा जी में न फेंके तथा स्नान के समय साबुन इत्यादि का इस्तेमाल न करे, जिससे जल की स्वच्छता बनी रहे और सभी स्नानार्थी स्वच्छ एवं निर्मल जल में आस्था की पावन डुबकी लगा सकें।
उन्होंने ठंड के मौसम के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में अलाव की व्यवस्था तथा जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करने के निर्देश दिए। मेले में आने वाले संत-महात्माओं, श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अच्छा व्यवहार करें। किसी भी दशा में रोड पर अतिक्रमण न होने पाये। रोड व पाथ-वे को खुला रखा जाए, जिससे माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
उन्होंने मुख्य स्नान पर्वों के दृष्टिगत बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अत्यधिक भीड़ का दबाव होने पर सीमावर्ती जनपदों में होल्डिंग एरिया में उनके ठहरने के प्रबंध किए जाएं। सभी सम्बन्धित अधिकारी प्रमुख स्नान पर्वों पर मेले की मॉनीटरिंग करें तथा पुलिस विभाग श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु नियमित रूप से पेट्रोलिंग करे। मेले में कहीं पर भी मादक पदार्थों की बिक्री न होने पाए तथा कोई भी अराजक तत्व मेले में अराजकता न फैलाने पाए, इस पर पुलिस विभाग निरन्तर कड़ी निगरानी रखे।
उन्होंने कहा कि माघ मेले से जुड़े स्वच्छाग्रहियों के मानदेय का समय से भुगतान तथा उन्हें अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। साथ ही, उनके बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने अनावश्यक एवं अवैध रूप से लगी होर्डिंगों को हटाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराया जाए, ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि संत-महात्माओं द्वारा जगद्गुरु रामानन्दाचार्य जी का स्मारक बनाए जाने का अनुरोध किया गया है। प्रयागराज अनेक ऋषियों, मुनियों, महात्माओं की धरती है। मुख्यमंत्री ने बैठक में जगद्गुरु रामानन्दाचार्य जी का भव्य स्मारक बनाए जाने हेतु प्रशासन को जमीन चिन्हीकरण सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री जी को अपने प्रस्तावों व सुझावों से अवगत कराया। मंडलायुक्त प्रयागराज ने मुख्यमंत्री जी को माघ मेले के आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक के पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने माघ मेला-2026 के लिए तैयार किए गए ‘मेला सेवा ऐप’ को लॉन्च किया। इस ऐप के क्यूआर कोड को स्कैन करके श्रद्धालु अपनी जरूरतों व सुझावों का साझा कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री जी ने प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले संगम नोज पहुंचकर वहां पर स्नान किया तथा पूजा-अर्चना की। उन्होंने माँ त्रिवेणी से माघ मेला-2026 के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री जी ने बड़े हनुमान जी मंदिर में दर्शन-पूजन किया।
मुख्यमंत्री जी ने प्रयागराज में निर्माणाधीन डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध व मानक के अनुसार पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Saturday, January 10, 2026
मेला सेवा ऐप लॉन्च
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 जनवरी 2026 को जनपद प्रयागराज में आहूत एक बैठक में माघ मेला-2026 के आगामी स्नान पर्वों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने माघ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को पूरी तत्परता व लगन के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 14 से 18 जनवरी के बीच कम समय में दो महत्वपूर्ण स्नान पर्वों को सकुशल सम्पन्न कराना एक बड़ी चुनौती है। इसके लिए अभी से सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी व तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए स्नान पर्वों को सकुशल सम्पन्न करायें। उन्होंने पौष पूर्णिमा स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए माघ मेले के आयोजन से जुड़े अधिकारियों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि मेले में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर रहे। श्रद्धालुओं के स्नान के लिए घाटों के स्नान क्षेत्र व सर्कुलेटिंग एरिया को और बढ़ाया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु एक साथ स्नान कर सकें तथा उन्हें स्नान करने में कोई समस्या न हो। मुख्य स्नान पर्वों पर संगम नोज पर अत्यधिक दबाव रहेगा, जिसके दृष्टिगत पहले से ही सभी आवश्यक प्रबन्ध कर लिए जाएं। कोई भी श्रद्धालु कपड़े, प्लास्टिक थैली अथवा पूजा सामग्री गंगा जी में न फेंके तथा स्नान के समय साबुन इत्यादि का इस्तेमाल न करे, जिससे जल की स्वच्छता बनी रहे और सभी स्नानार्थी स्वच्छ एवं निर्मल जल में आस्था की पावन डुबकी लगा सकें।
उन्होंने ठंड के मौसम के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में अलाव की व्यवस्था तथा जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करने के निर्देश दिए। मेले में आने वाले संत-महात्माओं, श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अच्छा व्यवहार करें। किसी भी दशा में रोड पर अतिक्रमण न होने पाये। रोड व पाथ-वे को खुला रखा जाए, जिससे माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
उन्होंने मुख्य स्नान पर्वों के दृष्टिगत बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अत्यधिक भीड़ का दबाव होने पर सीमावर्ती जनपदों में होल्डिंग एरिया में उनके ठहरने के प्रबंध किए जाएं। सभी सम्बन्धित अधिकारी प्रमुख स्नान पर्वों पर मेले की मॉनीटरिंग करें तथा पुलिस विभाग श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु नियमित रूप से पेट्रोलिंग करे। मेले में कहीं पर भी मादक पदार्थों की बिक्री न होने पाए तथा कोई भी अराजक तत्व मेले में अराजकता न फैलाने पाए, इस पर पुलिस विभाग निरन्तर कड़ी निगरानी रखे।
उन्होंने कहा कि माघ मेले से जुड़े स्वच्छाग्रहियों के मानदेय का समय से भुगतान तथा उन्हें अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। साथ ही, उनके बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने अनावश्यक एवं अवैध रूप से लगी होर्डिंगों को हटाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराया जाए, ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि संत-महात्माओं द्वारा जगद्गुरु रामानन्दाचार्य जी का स्मारक बनाए जाने का अनुरोध किया गया है। प्रयागराज अनेक ऋषियों, मुनियों, महात्माओं की धरती है। मुख्यमंत्री ने बैठक में जगद्गुरु रामानन्दाचार्य जी का भव्य स्मारक बनाए जाने हेतु प्रशासन को जमीन चिन्हीकरण सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री जी को अपने प्रस्तावों व सुझावों से अवगत कराया। मंडलायुक्त प्रयागराज ने मुख्यमंत्री जी को माघ मेले के आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक के पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने माघ मेला-2026 के लिए तैयार किए गए ‘मेला सेवा ऐप’ को लॉन्च किया। इस ऐप के क्यूआर कोड को स्कैन करके श्रद्धालु अपनी जरूरतों व सुझावों का साझा कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री जी ने प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले संगम नोज पहुंचकर वहां पर स्नान किया तथा पूजा-अर्चना की। उन्होंने माँ त्रिवेणी से माघ मेला-2026 के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री जी ने बड़े हनुमान जी मंदिर में दर्शन-पूजन किया।
मुख्यमंत्री जी ने प्रयागराज में निर्माणाधीन डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध व मानक के अनुसार पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मेरे प्रेरणास्रोत: स्वामी विवेकानंद
गिरकर उठना, उठकर चलना... यह क्रम है संसार का... कर्मवीर को फ़र्क़ न पड़ता किसी जीत और हार का... क्योंकि संघर्षों में पला-बढ़ा... संघर्ष ही मेरा जीवन है...
-डॉ. सौरभ मालवीय
डॉ. सौरभ मालवीय
अपनी बात
सामाजिक परिवर्तन और राष्ट्र-निर्माण की तीव्र आकांक्षा के कारण छात्र जीवन से ही सामाजिक सक्रियता। बिना दर्शन के ही मैं चाणक्य और डॉ. हेडगेवार से प्रभावित हूं। समाज और राष्ट्र को समझने के लिए "सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और मीडिया" विषय पर शोध पूर्ण किया है, परंतु सृष्टि रहस्यों के प्रति मेरी आकांक्षा प्रारंभ से ही है।
विषय
- Dr. Sourabh Malviya
- English
- Faculty development programme
- अन्य लेखक
- अर्थव्यवस्था
- आधी आबादी
- उत्तर प्रदेश चुनाव- 2022
- एकात्म मानवदर्शन
- काव्य
- कृषि
- केन्द्रीय बजट
- गोवंश
- चित्र पेटिका से
- टीवी पर लाइव
- डॉ. सौरभ मालवीय
- दीक्षांत समारोह
- धरोहर
- धर्म
- पर्यटन
- पर्यावरण
- पर्व
- पापा
- पुरस्कार
- पुस्तक
- पुस्तक- अंत्योदय को साकार करता उत्तर प्रदेश
- पुस्तक- भारत बोध
- पुस्तक- भारतीय पत्रकारिता के स्वर्णिम हस्ताक्षर
- पुस्तक- भारतीय राजनीति के महानायक नरेन्द्र मोदी
- पुस्तक- राष्ट्रवाद और मीडिया
- पुस्तक- राष्ट्रवादी पत्रकारिता के शिखर पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी
- पुस्तक- विकास के पथ पर भारत
- पुस्तक-भारतीय संत परम्परा : धर्मदीप से राष्ट्रदीप
- प्रकाशन
- बेसिक शिक्षा यूपी
- भारतीय जनता पार्टी
- भाषा
- मार्क्सवादी कमुनिस्ट पार्टी
- मीडिया
- मेरा जीवन
- मेरी पुस्तक
- मेरी पुस्तकें
- यात्रा संस्मरण
- राजनीति
- राष्ट्र चिंतन
- राष्ट्रवाद
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
- रेडियो
- लोकसभा चुनाव
- विचार दर्शन
- विद्या भारती
- विविध
- वीडियो
- व्यक्तित्व
- व्याख्यान
- शिक्षा
- श्रीन्द्र मालवीय
- समाज
- सम्मान
- संविधान
- संस्कृति
- सांस्कृतिक राष्ट्रवाद
- साहित्य
- सूचना
- सृष्टि मालवीय
- स्वास्थ्य
- हिन्दू संस्कृति पर माओवादी हमला
मेरे बलॊग
-
-
भारतीय पत्रकारिता का पिंड है राष्ट्रवाद, फिर इससे गुरेज क्यों? - *सौरभ मालवीय ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी जन्मजात वक्ता थे, जन्मजात कवि हृदय थे, पत्रकार थे, प्रखर राष्ट्रवादी थे. उनके बारे में कहा जाता था कि यदि वह पाकिस्...
लोक दृष्टि
-
बौद्धिक मिलन प्रो. शीला मिश्रा जी, प्रो. एम. के अग्रवाल जी डॉ. हरमेश जी और श्री पवनपुत्र बादल जी का सान्निध्य सुख.
-
सपनों को साकार करने का नया वर्ष युवाओं के लिए वार्षिक योजना स्पष्टता, ध्यान एवं नियंत्रण प्रदान करती है। यह केवल एक सूची नहीं है अपितु यह आप...
-
डॉ. सौरभ मालवीय स्वामी विवेकानन्द ने भारतीय दर्शन से विश्व को परिचित करवाया। वह ज्ञान का अथाह भंडार थे। उनकी शिक्षाएं अनमोल हैं, तभी तो वह...
-
भाजपा उत्तर प्रदेश मुखपत्र कमल ज्योति के कार्यकारी संपादक आदरणीय राजकुमार जी द्वारा विशेषांक भेंट किया गया। यह अंक पठनीय और संग्रहणी हैं.
-
श्री सोमनाथ मंदिर को सनातन धर्म का एक प्रमुख प्रतीक माना जाता है। आदि ज्योतिर्लिंग: सोमनाथ भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रथम माना जात...
-
सुखद मुलाक़ात श्री धर्मेंद्र चौहान वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भास्कर - लखनऊ श्री संदीप सिंह युवा पत्रकार
-
आज लखनऊ विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डॉ. सौरभ मालवीय जी से सुखद मुलाकात. इस अवसर पर उन्होंने अपनी पुस्तक 'अंत्योदय को स...
-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 जनवरी 2026 को जनपद प्रयागराज में आहूत एक बैठक में माघ मेला-2026 के आगामी स्नान पर्वों की तै...
-
एक मुलाकात... अग्रज एवं मित्र डॉ. सौरभ मालवीय जी (क्षेत्रीय मंत्री, विद्या भारती, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र) आप हिंदी पत्रकारिता एवम् साहि...
संप्रति
डॉ. सौरभ मालवीय
2/564, अवधपुरी खण्ड 2
खरगापुर, निकट प्राथमिक विद्यालय, गोमतीनगर विस्तार
2/564, अवधपुरी खण्ड 2
खरगापुर, निकट प्राथमिक विद्यालय, गोमतीनगर विस्तार
लखनऊ, उत्तर प्रदेश
पिन- 226010
मो- 8750820740
पिन- 226010
मो- 8750820740
ईमेल - malviya.sourabh@gmail.com
***
डॉ. सौरभ मालवीय
एसोसिएट प्रोफेसर
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग
लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ, उत्तर प्रदेश
मो- 8750820740
ईमेल - malviya.sourabh@gmail.com
जिन्हें पढ़ता हूं
-
शहर, कुत्ते और हमारी ज़िम्मेदारी - “पॉटी उठाना शर्म नहीं, संस्कार है, शहर की सड़कों पर पॉटी नहीं, जिम्मेदारी चाहिए” भारत में पालतू कुत्तों की संख्या 2023 में लगभग 3.2 करोड़ आंकी गई, और यह ...4 months ago
-
Read harcourt 3rd grade math Best Books of the Month PDF - *Download Kindle Editon harcourt 3rd grade math Download Now PDF* Read harcourt 3rd grade math Audio CD Open Library Rеаd thrоugh Frее Bооkѕ Onlіnе і...5 years ago
-
नमो-नमो.....आंखों ने जो देखा ! - अपन गांधी, लोहिया और दीनदयाल उपाध्याय को आदर्श राजनेता मानकर राजनीति में सक्रिय हैं। सादगी, शुचिता, विनम्रता, अध्ययनशीलता...ये सब गुण ऐसे हैं, जो ज्यादा आ...12 years ago



0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment