कानपुर। विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्रा की क्षेत्रीय कार्ययोजना बैठक का शुभारम्भ सरस्वती बी.एड. महाविद्यालय, रूमा में हुआ। उद्घाटन सत्रा में विद्या भारती की पत्रिका शिशु मन्दिर सन्देश के विशेषांक का विमोचन विद्या भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्राी आदरणीय यतीन्द्र शर्मा जी के द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर यतीन्द्र जी ने पंच परिवर्तन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, स्व का बोध, कुटम्ब प्रबोधन नागरिक कर्तव्य एवं सामाजिक समरसता पर दिशा बोध प्रदान करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में इसे विद्यालयों के माध्यम से समाज तक ले जाना है। यही वे क्षेत्रा हैं जिनके सुदृढ़ होने से राष्ट्र अपने परम् वैभव को प्राप्त हो सकेगा।
नारी शक्ति में दायित्व बोध जागरण के लिए तथा उनकी अन्तर्निहित शक्तियों के समाज कल्याण हेतु प्रकटीकरण के लिए सप्तशक्ति संगम के माध्यम से विद्या भारती अभियान लेकर कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। यह भी पंच परिवर्तन के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
कार्यक्रम में क्षेत्राीय संगठन मंत्राी हेमचन्द्र जी, सह क्षेत्राीय संगठन मंत्राी डाॅ. राम मनोहर जी, विद्या भारती के क्षेत्राीय अध्यक्ष दिव्यकान्त शुक्ल, क्षेत्राीय मंत्राी डाॅ. सौरभ मालवीय जी एवं कानपुर प्रान्त के संगठन मंत्राी रजनीश पाठक की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। लोक सेवा आयोग के सदस्य डाॅ. हरेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे। अतिथियों का परिचय भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक श्री अयोध्या प्रसाद मिश्र ने कराया।








0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment