Sunday, December 10, 2023

हमारे प्रेरणास्रोत सौरभ मालवीय


पत्रकारिता अगर ठीक से सीखी नहीं जाएगी तो प्रेषित नहीं की जा सकती है, और सीखने के लिए अच्छे शिक्षक का होना  ज़रूरी है… ऐसे ही शिक्षक हैं हमारे प्रेरणास्रोत सौरभ मालवीय सर 

लखनऊ विवि के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर बनने पर सर को बहुत बधाई
बता दें कि डॉ. सौरभ मालवीय 'राष्ट्रवादी पत्रकारिता के शिखर पुरुष अटल बिहारी बाजपेयी' और ‘भारत बोध’ किताब भी लिख चुके हैं। पत्रकारिता विधा में उनके रचना कौशल के लिए डॉ. सौरभ मालवीय को पंडित प्रताप नारायण मिश्र साहित्यकार सम्मान समेत तमाम अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। 

उल्लेखनीय है कि डॉ.मालवीय पूर्व में वाजपेयी सरकार में बीजेपी मीडिया सेल से जुड़े थे और वर्ष 2010 तक मीडिया सेल में समन्वयक के रूप में खासे लोकप्रिय रहे। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर पीएचडी करने वाले सौरभ मालवीय ने राष्ट्रवादी लेखक और वक्ता के नाते अपनी खास पहचान बनाई है। डॉ. सौरभ टीवी डिबेट में शामिल होते रहते हैं। कुछ समय तक वह ‘माखनलाल यूनिवर्सिटी’ के नोएडा कैंपस में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
-शिवेंद्र सिंह बेघल 

0 टिप्पणियाँ:

भारत की राष्‍ट्रीयता हिंदुत्‍व है