नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल में विकास के कई बड़े कीर्तिमान दर्ज कराए हैं। एनडीए की दूसरी पारी के दौरान लिए गए साहसिक निर्णयों के विश्लेषण और सिंहावलोकन करती पुस्तक कई नई चीजों से परिचय कराती है। केंद्र की उपलब्धियों और आम आदमी की सहूलियतों की दृष्टि से लिए गए साहसिक निर्णयों और नरेंद्र मोदी के विजन को डॉ. सौरभ मालवीय की यह पुस्तक विशद रूप से स्पष्ट करती है। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकरिता विश्वविद्यालय के प्राध्यापक के नाते मीडया से उनका सीधा जुड़ाव का असर भी पुस्तक में जगह-जगह देखने को मिलता है। डॉ. साहब की यह दूसरी पुस्तक है। इससे पहले वह "राष्ट्रवादी पत्रकारिता के शिखर पुरुष : अटलबिहारी वाजपेयी" लिख चुके हैं। पुस्तक के बारे में विस्तृत विचार पूरी पढ़ने के बाद लिखूंगा। फ़िलहाल गुरुदेव को अनंत बधाई और अशेष शुभकामनाएं। आप स्वस्थ और सानंद रहकर साहित्य सृजन करते रहें, ऐसी प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है। यह पुस्तक यश पब्लिकेशन से छपकर आई है। प्रकाशक को भी बधाई।
-डॉ. अतुल मोहन सिंह
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment