Monday, January 26, 2026

गणतंत्र दिवस समारोह







देवरिया।
सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर, देवरिया खास के प्रांगण में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा रहा और विद्यार्थियों, आचार्यों व अभिभावकों में राष्ट्रप्रेम का उत्साह स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्या भारती के क्षेत्रीय मंत्री प्रो. सौरभ मालवीय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में भारतीय संविधान के मूल्यों, राष्ट्र की एकता-अखंडता तथा युवाओं की राष्ट्रनिर्माण में भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
प्रो. मालवीय ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों का स्मरण कराने वाला अवसर है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे संस्कार, शिक्षा और सेवा के माध्यम से एक सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनें।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं प्रेरक नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अनुशासन, राष्ट्रभाव और सांस्कृतिक चेतना का उत्कृष्ट उदाहरण रहा।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री डॉ. डॉ. शैलेश सिंह जी और प्रदेश निरीक्षक श्री राम सिंह जी का विशेष मार्गदर्शन मिला. 
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथियों, आचार्यों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

0 टिप्पणियाँ:

भारत की राष्‍ट्रीयता हिंदुत्‍व है