Thursday, January 2, 2025

दो दिवसीय क्षेत्रीय बैठक संपन्न

 

लखनऊ। निराला नगर स्थित सरस्वती कुंज में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की दो दिवसीय विषय संयोजक एवं सहसंयोजक की  क्षेत्रीय बैठक संपन्न हुई। समापन सत्र में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के  संगठन मंत्री हेमचंद्र ने क्षेत्र स्तर पर तैयार की गई कार्य योजना को विद्यालय स्तर तक पहुंचाने हेतु सभी विषय संयोजकों से आग्रह करते हुए कहा कि हमारे सकारात्मक एवं क्रियात्मक कार्य एवं उनका क्रियान्वयन विद्यालय स्तर से अखिल भारतीय स्तर तक पहुंचे इसका हम सभी कार्यकर्ताओं को ध्यान रखना होगा।
 क्षेत्रीय मंत्री डॉ सौरभ मालवीय  ने सभी तीस विषय संयोजक एवं सहसंयोजकों से उनके द्वारा बनाई गई कार्य योजना एवं आगामी कार्यक्रम को श्रव्य दृश्य माध्यम से देखते हुए उन योजनाओं एवं  आगामी कार्यों में विभिन्न बिंदुओं की न्यूनताओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
 इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सभी विषय संयोजक एवं सहसंयोजक उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ:

भारत की राष्‍ट्रीयता हिंदुत्‍व है