Saturday, October 19, 2024

क्षेत्रीय वैदिक गणित एवं संस्कृति महोत्सव 2024 का हुआ शुभारंभ









औरैया-दिबियापुर

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में क्षेत्रीय वैदिक गणित एवं संस्कृति महोत्सव 2024 का शुभारंभ हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि योगेंद्र उपाध्याय उच्च शिक्षा मंत्री, विशिष्ट अतिथि मुकुल चतुर्वेदी उपाध्यक्ष उच्च शिक्षा परिषद, डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी जिलाधिकारी औरैया, हेमचंद्र जी क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती, मुख्य वक्ता सौरभ मालवीय मंत्री विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश, कार्यक्रम के अध्यक्ष राजकुमार दुबे पूर्व ब्लॉक प्रमुख, प्रबन्धक डॉ नरेंद्र त्रिपाठी,  नगर अध्यक्ष राघव मिश्र ने मां वीणावादिनि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पार्चन किया।
मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्या भारती भारतीय संस्कृति को बच्चों   और समाज में जीवन्त कर रहीं है, इसलिए इस प्रकार के आयोजनों के द्वारा बच्चों में परस्पर सौहाद्र की भावना विकसित होती है और परस्पर प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। भारतीय अतीत बहुत ही गौरवशाली है।
डीएम औरैया ने कहा कि विद्या भारती अदम्य साहस का परिचय कराती है, उन्होंने अंत में कहा कि "चाहता हो देश की धरती तुझे कुछ और भी दो" ।
मंत्री विद्या भारती पूर्वी उ०प्र० डॉ सौरभ मालवीय जी ने बताया कि विद्या भारती के विद्यालय वैदिक गणित को कक्षा कक्ष से लेकर समाज तक पहुंचाती हैं और भारतीय संस्कृति को संस्कृति महोत्सव के द्वारा समाज तक पहुंचाने का कार्य करती हैं।
इस महोत्सव में पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के 450 छात्र, छात्राओं तथा अपने संरक्षक आचार्य के साथ प्रतिभाग करने के लिए स्थानीय विद्यालय में प्रतियोगिता के लिए सम्मिलित हुए। क्षेत्रीय प्रतियोगिता में अपने अपने प्रांतों से प्रथम स्थान प्राप्त छात्र सम्मिलित हो रहे हैं।
इस अवसर पर प्रांतीय संगठन मंत्री रजनीश जी, प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र, विभिन्न संभागों के संभाग निरीक्षक, समस्त प्रतियोगिताओं के प्रमुख, नगर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, आचार्य बंधु, आचार्या बहिनें, भैया बहिन उपस्थित रहें।

0 टिप्पणियाँ:

भारत की राष्‍ट्रीयता हिंदुत्‍व है