Wednesday, September 10, 2014

नेहरू जी की एक भूल का यह परिणाम हुआ देखो

 


नेहरू जी की एक भूल का यह परिणाम हुआ देखो।
नाग गले में पड़ा है यह अंजाम हुआ देखो ।।
स्वतन्त्रता के पश्चात भारत सरकार के तत्कालीन उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल ने भारत की लगभग छह सौ रियासतों का भारत वर्ष में आसानी से विलय करा दिया था । परंतु क्या कारण था कि कश्मीर को पंडित नेहरू ने अपने हाथों में लिया ? सिर्फ कश्मीर के मसले को ही डील कर रहे थे ? जिसका परिणाम आज पूरा भारत भोग रहा है।

0 टिप्पणियाँ:

भारत की राष्‍ट्रीयता हिंदुत्‍व है