Thursday, January 1, 2026

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें










नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें-2026
बाबा बैधनाथ (बैद्यनाथ धाम) भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं। इसे बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग भी कहा जाता है।
स्थान: देवघर, झारखंड
मान्यता: यहाँ भगवान शिव वैद्य (चिकित्सक) रूप में पूजे जाते हैं, इसलिए “बैधनाथ/वैद्यनाथ”
विश्वास: रोग, कष्ट और मानसिक पीड़ा से मुक्ति की कामना के लिए भक्त यहाँ जलाभिषेक करते हैं
श्रावण मेला: श्रावण मास में लाखों कांवड़िए सुल्तानगंज से गंगाजल लाकर बाबा पर चढ़ाते हैं
पौराणिक कथा (संक्षेप में):
कहा जाता है कि रावण भगवान शिव को लंका ले जाना चाहता था। शिव ने शर्त रखी कि जहाँ लिंग रखोगे, वहीं स्थापित हो जाएगा। देवताओं की लीला से रावण ने यहाँ लिंग रख दिया और वही बैद्यनाथ धाम बना।

0 टिप्पणियाँ:

भारत की राष्‍ट्रीयता हिंदुत्‍व है