लखनऊ विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट मेरे आदरणीय प्रोफेसर सौरभ मालवीय जी का गौतम महावीर और भगवान बुद्ध की तपस्थली, प्रथम गणतंत्र की जननी, मेरे गृह ज़िला वैशाली की ऐतिहासिक धरती, हाजीपुर में आगमन हुआ।
यह आगमन केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि ज्ञान, विचार और विरासत के मिलन का सजीव क्षण है—जिस पर वैशाली स्वयं गर्व से मुस्कुरा उठी।
अर्पिता स्नेह राजपूत
अर्पिता स्नेह राजपूत



0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment