Thursday, August 7, 2025

संयोजक बैठक

 





विद्याभारती से संबद्ध जन शिक्षा समिति अवध प्रदेश द्वारा आयोजित प्रांतीय विषय संयोजक बैठक दिनांक 07 अगस्त 2025 को शकुंतला बाजपेई सरस्वती शिशु मंदिर कुम्हरावा लखनऊ में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में रहने का अवसर मिला।
विषय संयोजक की भूमिका वर्तमान कार्य की स्थिति प्रांतीय टोली की बैठक, जिलाश: प्रवास , वर्तमान कार्य की देखरेख एवं आगे के कार्य का विकास विस्तार सहित सभी विषयों की आगामी योजना आदि विषयों पर संवाद हुआ। 
अतिथि परिचय एवं स्वागत समिति के प्रदेश निरीक्षक मिथिलेश कुमार अवस्थी ने कराया। बैठक का संचालन श्रीमान श्याम मनोहर जी संभाग निरीक्षक लखनऊ संभाग ने किया। श्रीमान कौशल किशोर वर्मा जी सह मंत्री जन शिक्षा समिति अवध प्रदेश, श्रीमान कौशल किशोर सिंह जिला मंत्री जन शिक्षा समिति लखनऊ, श्रीमान सीताकांत बाजपेई जी अध्यक्ष श्रीमान अमरेंद्र सिंह जी प्रबंधक, श्रीमान रणवीर सिंह जी, श्रीमान कैलाश चंद्र वर्मा जी, श्रीमान मिथिलेश सिंह जी संभाग निरीक्षक उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ:

भारत की राष्‍ट्रीयता हिंदुत्‍व है