Wednesday, May 22, 2019

मोदी सरकार की योजनाओं पर जमीनी नजर डालने वाली किताब है 'विकास के पथ पर भारत'

'विकास के पथ पर भारत' तथ्यात्मक सामग्री एवं गहन आंकड़ों के अध्ययन के आधार पर लिखी गई किताब है। समसामयीक विषयों पर नजर रखने वाले पाठकों के लिए यह किताब किसी गोल्डन सोर्स से कम नहीं है।

किताब में लेखक ने मोदी सरकार की 34 योजनाओं की जमीनी हकीकत का विश्लेषण किया है। सभी योजनाओं पर संबंधित मंत्रालयों से मिले आंकड़ों के आधार पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है।

किताब को डॉक्टर सौरव मालवीय ने लिखा है जो माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक हैं। लेखक का मानना है कि अक्सर अज्ञानता और अशिक्षा के कारण लोगों को सरकार की जन हितैशी योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पाती, जिसके कारण वे इन योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं। किताब, इसी अज्ञानता की खाई को भरने के लिए लिखी गई है। इस पुस्तक का उद्देश्य यही है कि लोग उन सभी योजनाओं का लाभ उठाएं, जो सरकार उनके कल्याण के लिए चला रही हैं।

'विकास के पथ पर भारत' में वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही 34 प्रमुख योजनाओं का विस्तृत उल्लेख है। यह किताब सरकारी योजनाओं की प्लैनिंग से लेकर क्रियान्वयन और जमीनी हकीकत पर प्रकाश डालती है। अलग-अलग योजनाओं पर पैनी नजर रखते हुए उससे लोगों के होने वाले लाभ को रेखांकित करने साथ-साथ पुस्तक उपयुक्त  योजनाओं की समीक्षा भी करती है। कुल मिला कर यही कहा जा सकता है कि यह किताब सरकारी योजनाओं के सूचनात्मक, व्याख्यात्मक विवरण और तथ्यों पर आधारित है।

पुस्तक में डॉ मालवीय ने राष्ट्रीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, परंपरागत खेती विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि बाजार यानी ई-नाम, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय आयुश मिशन, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सेतु भारतम योजना, ग्राम उदय से भारत उदय अभियान, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्मार्ट सिटी योजना, शादी शगुन योजना, हज नीति, नमामि गंगे योजना, स्मार्ट गंगा सिटी परियोजना, श्रमिक कल्याण की योजनाएं, पूर्वोत्तर के लिए योजनाएं, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, वन धन योजना, दिव्यांगों के लिए योजनाएं, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान और संकल्प से सिद्धी योजनाओं का उल्लेख किया है।

 
पुस्तकः विकास के पथ पर भारत
लेखकः डॉ सौरभ मालवीय
प्रकाशकः यश पब्लिकेशंस
मूल्यः 395 रुपए
पृष्ठ संख्याः 160

0 टिप्पणियाँ:

भारत की राष्‍ट्रीयता हिंदुत्‍व है